रामगढ़, अक्टूबर 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल में मंगलवार को उगते सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ छठ का महापर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। गिद्दी में छठव्रतियों ने दामोदर नद में, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी, डाड़ी, कनकी होसिर में मरनगढ़ा नदी में और चुंबा, हेसालौंग, रिकवा, रबोध, बलसगरा आदि गांव छठव्रतियों ने आस पास के नदी और जलाशयों में उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया। इसके बाद सूर्य देव और छठ माता से अपने और परिवार जनों की सुख समृद्धि की कामना किया। इसके पहले छठ व्रतियों ने शनिवार को नहाए खाए के साथ व्रत की शुरूआत किया। फिर रविवार को पूरे विधि विधान के साथ खरना किया। वहीं सोमवार को शाम में डूबते सूर्य देव को और मंगलवार को उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया। इस दौरान गिद्दी चौक, गिद्दी मेनगेट, गि...