रामगढ़, अप्रैल 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए कॉलोनी में 24 घंटा के बाद मंगलवार को शाम में पांच बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई। इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस लिया है। गिद्दी ए कॉलोनी में सोमवार को शाम में गरज के साथ तेज हुई बारिश के समय 5 बजकर 20 मिनट में बिजली कटी थी। इसके बाद पूरे 24 घंटा के बाद मंगलवार को 5 बजकर 10 मिनट में कॉलोनी में बिजली आपूर्ति किया गया। विभागीय कर्मियों ने बताया सोमवार को शाम बारिश के दौरान डीवीसी के लाइन में फाल्ट आ गई थी। सोमवार को रात में फॉल्ट पता नहीं चल पाया। जिसके कारण सोमवार को रात भर और मंगलवार को दिन भर गिद्दी ए कॉलोनी में बिजली आपूर्ति ठप रही। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां तक की लोगों के मोबाईल चार्ज के अभाव में बंद हो गए। कई लोगों को जरुरी कार्य के लिए भाड़े मे...