रामगढ़, जुलाई 22 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कॉलोनी के लोग सोमवार की रात भर अंधेरे में रहे। सोमवार की रात लगभग 8 बजे से गिद्दी कॉलोनी की बिजली गुल हो गई। जिसके बाद पूरे 18 घंटा के बाद दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर बाद 2 बजे बिजली आपूर्ति शुरू गई। बिजली कर्मियों ने बताया गिद्दी वाशरी के पास बिजली आपूर्ति की ओवर हेड तार टूटने के कारण कॉलोनी की बिजली आपूर्ति ठप रही। जिससे कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी और मच्छड़ के कारण कॉलोनी के लोग रात भर सो नहीं सके। इस दौरान लोगों का इन्वर्टर भी जबाब दे दिया। लोगों के मोबाइल भी बंद हो गई। मोमबत्ती सहारे लोगों ने रात बिताई। बिजली नहीं रहने से पानी की समस्या भी उत्पन्न हुई। वहीं बच्चों को स्कूल जाने में भी सुबह में परेशानी का सामना करना पड़ा। जिससे कॉलोनी के लोगों में नाराजगी ह...