रामगढ़, जून 12 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए कॉलोनी में इन दिनों अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान हैं। गर्मी के महीना के कारण बिजली की कम आपूर्ति लोगों को और ज्यादा परेशान कर रखा है। बिजली इतनी कट रही है कि लोगों का इनवर्टर तक जबाब दे रहा है। कॉलोनी में दिन में तीन दफा लोड शेडिंग के नाम पर बिजली काटी जाती है। इसके अलावा भी लोड शेडिंग के बाद भी गांधी चौक, हनुमान चौक और मेनगेट में मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली कटी रहती है। इतना ही नहीं कभी कभी डीवीसी से भी पांच-पांच, छह-छह घंटा बिजली काट रही है। बिजली के अभाव में कॉलोनी में जलापूर्ति की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। कॉलोनी के लोगों को कहना है अनियमित बिजली आपूर्ति और लो वोल्टेज के कारण बोरिंग मशीन नहीं चलता है। जिससे निजी बोरिंग कराने के बाद भी पानी की समस्या से लोग जुझ रहे हैं। बि...