रामगढ़, अक्टूबर 12 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी चौक के दुकानदारों ने चौक के दुकानों के आगे में संवेदक के रात के अंधेरे में पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा करने का विरोध किया है। साथ ही गिद्दी चौक के दुकानदारों ने संवेदक से दिन में पाइप बिछाने का कार्य कराने की मांग किया है। साथ ही पाइप लाइन बिछाने के क्रम में गढ‌्ढा किए स्थल की ढलाई करने की मांग किया है। दुकानदारों ने बताया शनिवार की रात में संवेदक के कर्मी को पाइप लाइन बिछाने का कार्य करने वाले थे। पर दुकानदारों के विरोध के कारण शनिवार को रात में पाइप लाइन बिछाने के लिए गढ्ढा करने का काम नहीं किया गया। दुकानदारों ने कहा कि संवेदक के कर्मी इसके पहले कॉलोनी में पाइप लाइन बिछाने के कार्य करने के दौरान कालोनी के सड़कों को काटकर पाइप लाइन बिछाया है। जिसे कुछेक जगह छोड़ कर काटे गए सड़क पर ढलाई ...