रामगढ़, अक्टूबर 14 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी चौक स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में सोमवार की रात में चोरों ने एस्बेस्टस सीट तोड़कर नकदी सहित डेढ़ लाख की चोरी कर लिया। दुकानदार ने नकदी 35 हजार सहित 1 लाख 48 हजार 705 रुपए के शराब की चोर के चोरी किए जाने की बात कही है। चोर के शराब दुकान में चोरी करने की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है। सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में मुंह में कपड़ा बांधे सिर पर टोपी पहने नजर आ रहा है। दुकानदार ने इसकी लिखित सूचना गिद्दी थाना पुलिस को दिया है। इसके बाद पुलिस चोरी के जांच कर रही है। दुकान संचालक संजय कुमार ने बताया सोमवार को वह रात में 11 बजे अन्य दिनों की तरह दुकान बंद करके घर चला गया। मंगलवार को सुबह दुकान खोला तब छत के एस्बेस्टस सीट तोड़कर चोरी की जानकारी हुई। दुकानदार ने बताया कि चोर...