रामगढ़, सितम्बर 23 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी, हेसालौंग, रिकवा, होसिर में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है। इन सभी जगहों पर पिछले वर्ष के मुताबिक इस वर्ष और बेहतर पूजा करने की तैयारी में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। इस पूजा पंडाल पर लाखों रुपए खर्च होने किया जा रहा है। पर पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी क्षेत्र का सबसे बड़ा, मंहगा और आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल गिद्दी ए में बन रहा है। यह पूजा पंडाल श्री राम मंदिर के प्रारूप पर बन रहा है। गिद्दी ए में वर्ष 1962 से दुर्गा पूजा किया जा रहा है। इसके बाद गिद्दी ए दुर्गा पूजा के भव्यता में निरंतर वृद्धि हुई है। गिद्दी ए पूजा समिति के सचिव रंधीर सिंह, सहसचिव विजय कुमार और बसंत राम ने बताया पूजा पंडाल की उंचाई करीब 70 फीट और चौड़ाई 65 होगी। प...