रामगढ़, जुलाई 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए परियोजना प्रबंधन ने डीडीएमएस एजास मोहम्मद के निर्देश पर परियोजना के खदान में सूर्यास्त के बाद उत्पादन करने पर रोक लगा दिया है। गिद्दी ए कोलियरी प्रबंधन ने 9 जुलाई के रात से ही परियोजना के चालू खदान में उत्पादन कार्य करने पर रोक लगा दिया है। बता दें डीडीएमएस एजास मोहम्मद 8 जुलाई को गिद्दी ए परियोजना के खदान का निरीक्षण करने आए थे। डीडीएमएस ने निरीक्षण के दौरान गिद्दी ए परियोजना के चालू खदान में लाइट के कमी पाई। इसके बाद गिद्दी कोलियरी प्रबंधन को सुरक्षा के मद्देनजर सूर्यास्त के बाद उत्पादन करने से मना कर दिया। बहरहाल गिद्दी ए परियोजना में सूर्यास्त के बाद उत्पादन करने से रोक लगने के बाद उत्पादन में काफी कमी आने की संभावना है। जिससे परियोजना को वितीय वर्ष में दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करने ...