रामगढ़, अगस्त 2 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी ए में शनिवार को हृदय रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गिद्दी ए, गिद्दी सी, रेलीगढ़ा, सिरका परियोजना और एकेसी के कर्मी शामिल हुए। इस हृदय रोग परामर्श शिविर में माइंस रेस्कूयू के टीम ने उपस्थित सीसीएलकर्मियों को हृदय रोग के बारे में विस्तार से बताया। जिसमें इसके लक्ष्ण के बारे में बताते हुए बगैर देर किए चिकित्सा सुविधा लेने की सलाह दी। इस दौरान क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी जेडआई खान ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में हृदय संबंधी बीमारियों के प्रति जागरुकता फैलाना और समय रहते इलाज के लिए प्रेरित करना है। बताया कि बदलते जीवनशैली, खान पान और अनावश्यक तनाव के कारण हृदय रोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस अवसर पर अरगड्डा क्षेत्रीय सेफ़्टी ऑफि...