रामगढ़, जुलाई 1 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी में मंगलवार को अस्पताल कर्मियों ने डॉक्टर्स डे मनाया। इस अवसर पर अस्पताल की नर्श और स्टाफ ने अस्पमाल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेडआई खान, डॉ संजू यादव, डॉ कनौजिया अनिल कुमार और डॉ उत्तम को बुके देकर सम्मानित किया। इसके बाद उनके कार्य की सराहना किया। कार्यक्रम के आयोजन करने में बी, गुड़िया, माधुरी कच्छप, ए पुष्पा कच्छप, किरण तारा कुजूर, नीलूने लुगुन, नेहा खलखो, विनोद कुमार, सतीश चौधरी, धीरज सिंह, महेश मंडल, बेबी सिंह गीतांजलि कुमारी, गगनदीप कौर, राजबिंदर कौर आदि उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...