रामगढ़, नवम्बर 17 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित प्रभावित बेरोजगार संघर्ष समिति ने रेलीगढ़ा में और रोड सेल संचालन समित गिद्दी सी परियोजना में सोमवार को ढुलाई कार्य ठप कराया। वहीं आजसू के नेतृत्व में रैयतों ने गिद्दी ए परियोजना में सोमवार को सुबह लगभग 6 बजे से विभिन्न मांगों को लेकर कोयला ढुलाई कार्य ठप कराया। जिसे कोलियरी प्रबंधन से वार्ता के बाद दोपहर के बाद चालू कर दिया गया। जबकि रैयत विस्थापित प्रभावित बेरोजगार संघर्ष समिति ने रेलीगढ़ा में अपने मांगों को लेकर सुबह से कोयला ढ़ुलाई कार्य रोका था। जिसे दोपहर बाद में लगभग दो बजे रेलीगढ़ा पीओ से वार्ता के बाद और 20 नवंबर को वार्ता करने का आश्वासन देने के बाद ढ़लाई कार्य चालू कर दिया गया। इसी तरह गिद्दी से रोड सेल संचालन समिति ने लोकल सेल की गाड़ी को सुबह से रोक दिया था। जिसे लिफ्ट...