रामगढ़, अप्रैल 7 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि गिद्दी, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी, होसिर और बलसगरा आदि गांवों में रविवार को रामनवमी का भव्य जूलूस निकला गया। गिद्दी ए में जुलूस की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि अरगड्डा क्षेत्र के जीएम एसके झा, गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार, गिद्दी पीओ आरके सिन्हा आदि ने तलवारबाजी करके शुरू किया। यह गिद्दी ए में हनुमान चौक से रामनवमी का जूलूस शुरू होकर गिद्दी मेनगेट शिव मंदिर, गिद्दी थाना शिव मंदिर, काली मंदिर, बड़ा शिव मंदिर होते हुए फुटबॉल मैंदान पहुंचा। जहां जुलूस में शामिल युवाओं आदि ने लाठी और तलवार बाजी की करतब दिखाया। इसके बाद जुलूस गिद्दी दुर्गा मंडप होते हुए गिद्दी अस्पताल चौक पहुंचा जहां संकट मोचन कमेटी के सदस्यों ने जुलूस का स्वागत किया। इसके बाद जुलूस आगे बढ़ते हुए गिद्दी चीप हाउस शिव मंदिर, डिसपेंस...