घाटशिला, अगस्त 26 -- पोटका, संवाददाता। पोटका थाना क्षेत्र के हाता-टाटा मुख्य पथ पर अवैध रूप से गौवंश ले जा रहे बोलेरो सवारी गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, हाता से टाटा की ओर जा रही बोलेरो(ओआर-11 ई-8745) गितीलता में खराब हो गयी। बोलेरो में चार मवेशियों को बांधकर लादा गया था। सोमवार सुबह बोलेरो के अंदर से आवाज आने पर ग्रामीणों ने वाहन का दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर चार मवेशी लदे मिले। इनमें दो जिंदा थे तथा दो की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि वाहन खराब होने से वाहन चालक और पशु तस्कर रात में ही मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना ग्रामीणों ने पोटका पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू मौके पर पहुंचे घटना की जांच शुरू किया। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया बोलेरो बादाम ...