अररिया, मई 31 -- अब गितवास एपीएचसी में महिलाओं का प्रसव होने से मिलेगी राहत रानीगंज विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज प्रखंड के गितवास बाजार स्थित गितवास एपीएचसी में अब गर्भवती महिलाओं का प्रसव करवाया जायेगा। रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव ने ने गितवास एपीएससी में प्रसव कक्ष का उद्घाटन कर इसे ग्रामीणों के हवाले कर दिया। मौके पर विधायक ने बताया कि गितवास में लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पहले एपीएचसी बनाया गया। एपीएचसी शुरू होने के बाद इस इलाके के काफी लोग इलाज के लिए यहां आने लगे। कई पंचायतों के लोगों को अब इलाज के लिए रानीगंज नहीं जाना पड़ता है। इधर क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों की मांग थी कि गितवास एपीएससी में गर्भवती महिलाओं का प्रसव सेवा शुरू करवाया जाय। लोगों की सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य ...