नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- लखनऊ में रायबरेली रोड कल्ली पश्चिम के बाबू खेड़ा गांव में डेयरी संचालक रमेश की पत्नी रेनू (45) का कत्ल उसके बेटे निखिल ने किया था। पीजीआई थाने की पुलिस और क्राइम टीम ने आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया। निखिल एक साल से ऑनलाइन गेम खेल रहा था। उसमें वह करीब 50 लाख रुपये हारा था। कुछ रुपये ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लोन लिया था। लोन चुकता करने के लिए वह तीन अक्टूबर की शाम घर से जेवर चोरी कर रहा था। इस बीच मां आ गई। उसे लगा मां ने देख लिया है। इसके बाद महिला चीखती और गिड़गिड़ती रही पर पेचकश लेकर वह दरिंदा मां पर टूट पड़ा, ताबड़तोड़ प्रहार कर गर्दन गोद डाली। सिलेंडर सिर पर दे मारा। मां की हत्या कर जेवर लेकर बाइक से भाग निकला था। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक मां की हत्या करने के बाद निखिल पिता की बाइक लेकर ...