संवाददाता, अगस्त 7 -- दरिंदों के चंगुल में फंसी पीड़िता पैर पकड़कर गिड़गिड़ा रही थी, छोड़ने की मिन्नतें कर रही थी, लेकिन दरिंदे हंस रहे थे। उन्होंने पीड़िता की नाक की कील नोचने की कोशिश भी की। कील नहीं निकली तो उससे बख्शने के सात हजार रुपये मांगे। पीड़िता के पास केवल एक हजार रुपये निकले तो वह भी पीट कर छीन लिए। उसके बाद एक नाबालिग समेत दोनों हैवानों ने गैंगरेप किया। यह क्रूर कहानी गैंगरेप की शिकार किशोरी ने पुलिस से बयां की है। पकड़े गए एक आरोपी को जेल तो दूसरे को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। किशोरी को छोड़कर भागने वाला प्रेमी फरार है। कस्बे के एक गांव में रहने वाली नौवीं की छात्रा 26 जुलाई को फतेहपुर निवासी महेश के साथ बाइक से सरसौल में घूम रही थी। तिवारीपुर स्थित विद्यालय के पास सुनसान जगह पर दोनों बैठकर बात करने लगे। इस दौरान बाइक से...