प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 5 -- बकरी चराते समय गिट्टी फेंकने को लेकर हुए विवाद में गुस्से में किशोर ने किशोरी पर गिट्टी से हमला कर दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर दो किशोर और उसके पिता के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की। मुख्य आरोपित किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय प्रस्तुत किया। हथिगवां थाना क्षेत्र के टिकुरी दशरथपुर गांव निवासी थाने के चौकीदार वंशीलाल सरोज की 14 वर्षीय बेटी शैलजा की उस समय मौत हो गई। जब वह बुधवार शाम पाण्डेय की बगिया में बकरी चरा रही थी। वहीं, बकरी चरा रहे गांव के किशोर के बीच गिट्टी फेंकने को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आए किशोर ने गिट्टी से शैलजा पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। अचेतावस्था में परिजन उसे पहले निजी अस्पताल ले गए, बाद में सीएचसी ले गए जहां डॉ...