मधेपुरा, दिसम्बर 7 -- मधेपुरा,संवाद सूत्र। उत्पाद विभाग की टीम ने भर्राही थाना क्षेत्र के तुरकाही के समीप एक गिट्टी लोड हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। इस दौरान चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक बिपीन कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि झारखंड के गोड्डा से एक उड़ीसा नंबर की गिट्टी लोड हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब लाया जा रहा है। सूचना का सत्यापन के लिए उत्पाद निरीक्षक बबलू कुमार सहित होमगार्ड जवानों को भर्राही थाना क्षेत्र के तुरकाही के समीप भेजा गया। उत्पाद विभाग की टीम की नजर जैसे ही उड़ीसा नंबर हाइवा ट्रक पर पड़ी तो उसे रुकने का इशारा किया गया। उत्पाद विभाग की टीम ने गिट्टी हटवाया और नीचे रखे विदेशी शराब बरामद किया। मौके पर चालक और सहयोगी को हिरासत में ल...