सिमडेगा, नवम्बर 15 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बाड़ीवृंगा के समीप एक हाईवा में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण हाईवा धू- धू कर जलने लगा। जिससे अफरा तफरी मच गई। घटना शनिवार के शाम की है। बताया गया कि रेलवे दोहरीकरण के निर्माण कार्य में लगा हाईवा गिटटी लेकर जा रहा था। इसी क्रम में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण एवं पुलिस एकठठा होकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तक तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...