जौनपुर, जनवरी 14 -- डोभी (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर बुधवार को सुबह चंदवक बाजार में गिट्टी से लदे तीन ट्रकों को ओवरलोड मिलने पर चंदवक थाने में खड़ा कर दिया गया है। पुलिस कानूनी कार्रवाई के तहत तीनों ट्रकों को सीज करके चालान कर दिया है। माइंस इंस्पेक्टर सुखेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान तीन वाहनों को ओवरलोड पाया गया जो गिट्टी लादकर आजमगढ़ जा रहे थे। इन वाहनों को चालान कर कानूनी कार्यवाही के तहत सीज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...