फतेहपुर, दिसम्बर 7 -- बिंदकी। कुंवरपुर रोड पर रविवार भोर पहर गिट्टी लदे डंपर में पीछे से एक डीसीएम गाड़ी घुस गई। डीसीएम चालक गंभीर घायल हो गया। वह केबिन में फंस गया था। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। कुंवरपुर रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के दरबेशाबाद गांव के पास रविवार भोर पहर गिट्टी लाद कर आगे जा रहे डंपर के पीछे शकरकंद व टमाटर लादकर जा रही डीसीएम गाड़ी अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम चालक 35 वर्षीय हनुमत कुमार यादव निवासी रामपुर मडूकी मंझनपुर कौशांबी डीसीएम गाड़ी के केबिन में दबकर फंस गया। आसपास के लोगों ने तेज आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस पहुंची। जेसीबी बुलाकर डीसीएम के केबिन के लोहे के चद्दरो को फाड़कर घंटा प्रय...