चंदौली, जुलाई 6 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में रविवार की सुबह घर के बाहर घरेलू काम कर रही अधेड़ महिला के उपर गिट्टी लदा डंपर पलट गया। इससे महिला की दबकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद गिट्टी के नीचे से शव बाहर निकाला। वहीं चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग किया है। पुलिस शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के कोदई गांव निवासी राजकुमार बिंद की 52 वर्षीय पत्नी तेतरी देवी रविवार की सुबह घर के बाहर घरेलू काम कर रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर गिट्टी लदा डंपर महिला के उपर पलट गया। इस दौरान महिला गिट्टी के नीचे दब गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे दर्जनों की संख्या में ग्रामीण काफी प्रयास के बाद गिट्टी को मह...