वाराणसी, अक्टूबर 10 -- वाराणसी, संवाद। मंडुवाडीह पुलिस ने गुरुवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान गिट्टी भरे ट्रक में छिपाकर लायी जा रही 135 पेटी शराब चांदपुर इंडस्ट्रियल एस्टेट से बरामद किया। थानाध्यक्ष अजय राज वर्मा ने बताया कि पुलिस क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एस्टेट चांदपुर क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने जब एक गिट्टी लदे ट्रक को रोका तो उसमें से 10 लाख रुपये मूल्य का कुल 135 पेटी शराब बरामद हुआ। कुल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया और मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...