वाराणसी, अक्टूबर 11 -- वाराणसी, संवाद। मंडुवाडीह पुलिस ने गुरुवार रात चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान गिट्टी लदा ट्रक पकड़ा। गिट्टी के नीचे छिपाकर रखी गई 10 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये शराब की खेप बिहार ले जा रहे थे। एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादियान ने शुक्रवार को मंडुवाडीह थाने के बीएलडब्ल्यू पुलिस चौकी पर इसकी जानकारी दी। बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है। यूपी के रास्ते भारी मात्रा में शराब की तस्करी हो रही है। बताया कि मंडुवाडीह पुलिस ने गुरुवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान गिट्टी भरे ट्रक में छिपाकर रखी गई 135 पेटी शराब पकड़ी। तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें बिहार के रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के तिलोखर निव...