बस्ती, जुलाई 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में गिट्टी लदी ओवर लोड वाहन धड़ल्ले से संचालित हो रही हैं। इन वाहनों पर जिम्मेदार कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। जिसकी वजह से एनएच-28 के के साथ अन्य मार्गों पर ट्रकों पर गिट्टी ओवरलोड कर वाहन स्वामी संचालित करा रहे हैं। ओवरलोड वाहनों में होने के कारण सड़कें भी टूटकर गड्ढों में तब्दील हो जा रहे हैं। जनपद में ट्रकों के ढालों से उपर ओवरलोड गिट्टियां लादी जा रही हैं। इन ढालों पर गिट्टियों के रोकथाम के लिए वाहन चालक पटरा भी नहीं लगा रहे हैं। वहीं, ट्रकों के संचालन के दौरान गिट्टियां सड़कों पर बिखरती रहती हैं। इन गिट्टियों के गिरने से लोग घायल भी हो रहे हैं। इस मामले में एआरटीओ सुरेश कुमार ने बताया कि ओवरलोड वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसमें गत वर्ष में 205 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की ...