जमशेदपुर, मई 3 -- पटमदा के अंचलाधिकारी (सीओ) डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने शुक्रवार को कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमीर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर खड़े गिट्टी (स्टोन चिप्स) लदे हाइवा को जब्त कर लिया है। इसके बाद कमलपुर थाना में वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अंचलाधिकारी ने बताया कि चालक से पूछताछ में पता चला कि हाइवा पर पश्चिम बंगाल के बड़ाबाजार से गिट्टी लेकर पश्चिम बंगाल के बारीकुल थाना क्षेत्र जा रहा था। गाड़ी में किसी प्रकार का कोई चालान नहीं होने से उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर अवैध बालू एवं गिट्टी के खिलाफ यह अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...