दुमका, फरवरी 15 -- शिकारीपाड़ा। दुमका रामपुरहाट मार्ग में बगैर पर्याप्त दस्तावेज के परिवहन कर रहे गिट्टी लदा हाईवा को शिकारीपाड़ा सीओ ने जप्त की। बता दे दुमका रामपुरहाट मार्ग में अवैध परिवहन नहीं रुक रही है। अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर शिकारीपाड़ा पुलिस के साथ स्टोन चिप्स लदा वाहनों की जांच की। वाहन जांच मे हाईवा गाड़ी नंबर जे एच 04भी 6802 स्टोन चिप्स लेकर दुमका की ओर जा रही थी की जांच के दौरान अंचल अधिकारी द्वारा दस्तावेज मांगे जाने पर वाहन चालक द्वारा चालान सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शिकारीपाड़ा अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर ने वाहन को जप्त करते हुए पुलिस अभिरक्षा में सुपुर्द की।वही अंचल अधिकारी श्री ठाकुर ने बताया प्रयाप्त दस्तावेज नहीं होने के कारण स्टोन चिप्स लदा वाहन जप्त की गई ह...