हाजीपुर, दिसम्बर 20 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग मनुआ रायडीह हनुमान मंदिर के समीप गुरुवार की देर रात करीब 12:30 बजे रोड किनारे खड़े ट्रक में लालगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार गिट्टी लोड ट्रक ठोकर मारते हुए सड़क पर पलट गया। वहीं जोर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग उठकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया,लेकिन ड्राइवर नहीं निकल सका। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल ट्रक चालक की पहचान हजारीबाग निवासी विकास यादव के रूप में हुए है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक विकास यादव नेपाल से...