चक्रधरपुर, दिसम्बर 12 -- आनंदपुर। मनोहरपुर से रांची जाने वाली गौरव नामक बस मनोहरपुर से सिमडेगा तक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएच 320डी के माध्यम से हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान कुड़ना के पास सड़क में बिछाया गया जेएसबी (गिट्टी) में फंस गया। जिसके कारण बस का परिचालन लगभग एक घंटा विलंब हो गया। इस क्रम में यात्रियों समेत छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर स्कूल के छात्र छात्राओं समेत अन्य यात्रियों ने भी मनोहरपुर रांची वाली विकास नामक बस में सवार होकर अपने अपने गंत्वय के लिए रवाना हुए। मिली जानकारी के मुताबिक गौरव बस मनोहरपुर बस स्टैंड से रोजाना की तरह सुबह 7.39 बजे खुली। जाने के क्रम में बस कुड़ना के पास सड़क निर्माण कार्य में बिछाया गया गिट्टी में फंस गया। फिर काफी मशक्कत के एक घंटा के बाद फंसे बस को निकाला ग...