सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- बाजपट्टी। सीएचसी और रेलवे स्टेशन को प्रखंड मुख्यालय सहित दर्जनों गांव को सीधे जोड़ने वाली इकलौती सड़क की जर्जरता के कारण लोगों को इन दिनों भारी फजीहत झेलनी पड़ती है। इस सड़क में गिट्टी-मिट्टी के उखड़ने के कारण दर्जनों बड़े-बड़े तलाबनुमा गड्ढे बन गए है।बारिश के कारण इन गड्ढों में पानी भर गया है। फलस्वरूप बाइक,साइकिल या पैदल सीएचसी आने वाले मरीज और स्टेशन जाने वाले यात्री इन गड्ढों गिरकर हाथ-पैर तुड़वा लेते है। स्थानीय कमलेश कुमार,संधीर मिश्र,रणधीर मिश्र, पिंटू झा आदि ने बताया कि इतनी महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद करीब एक दशक से अधिक समय से इस हालत में है। वही कई स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि सड़क की बेहाल हालत के कारण वे अपनी बाइक सीएचसी तक लेकर नही आ पाते है।वह बाइक को बाजार में खड़ी करके रेलवे लाइन पकड़कर सीएचसी पहुचते है। दैन...