पूर्णिया, जून 30 -- कसबा, एक संवाददाता।गढ़बनैली-जियनगंज सड़क मार्ग के लहसुना मोड़ के पास गिट्टी-बालू डीपो संचालक फिरोज अंसारी पर अपराधियों ने शनिवार की देर शाम गोली चला दी। गोली डीपों संचालक के हाथ में गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गये। गोली चलने की आवाज पर स्थानीय लोग दौड़े तबतक अपराधी भाग खड़ा हुआ। लोगों ने घायल डीपो संचालक को इलाज के लिए कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाय। वहां से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया भेजा गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि फिरोज अंसारी का गढ़बनैली में अंसारी ट्रेडर्स नाम से गिट्टी-बालू का डीपो है। देर संध्या समय वे डीपो बंद कर घर जा रहे थे। लहसूना मोड के पास अज्ञात अपराधियों ने उनपर गोली चला दी। घायल फिरोज अंसारी के फर्द बयान पर कसबा थाना में कांड संख्या 171/...