मैनपुरी, दिसम्बर 8 -- अतिक्रमण और जाम की समस्या से जूझ रही शहर की सड़कों पर अब गिट्टी और बालू डालकर समस्या को और बड़ा किया जा रहा है। शहर के स्टेशन रोड, राधारमन रोड की बात हो या फिर करहल रोड, आगरा रोड। ज्यादातर मार्गों पर सड़क पर ही गिट्टी बालू की बिक्री हो रही है। निर्माण कार्य के लिए गिट्टी, बालू सड़क पर ही डाली जा रही है। अतिक्रमण और जाम की समस्या का सामना शहर के लोग पहले से ही कर रहे हैं। अब यह नई समस्या लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनती जा रही है। लोगों का कहना है कि भांवत चौराहे के निकट गिट्टी और बालू सड़क पर ही पड़ी हुई है। यहां पुलिस और यातायात कर्मी हमेशा रहते हैं। लेकिन सड़क से गिट्टी और बालू नहीं हटवाई जा रही। यही हाल करहल रोड पर हो गया है। यहां शृंगारनगर के सामने गिट्टी और बालू के ढेर लगे हुए हैं। यहां पिछले दिनों इन्हीं ढेर के चल...