सोनभद्र, जुलाई 25 -- दुद्धी। स्थानीय कोतवाली के सामने शुक्रवार की सुबह वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने गिट्टी लदे हाइवा को पकड़ा। ट्रक हाथीनाला से दुद्धी के तरफ जा रहा था। पुलिस ने जब हाइवा चालक से ट्रक पर लदे गिट्टी से संबंधित प्रपत्रों की मांग किया तो चालक के द्वारा कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर नहीं दिखाए गए। इससे उक्त वाहन को चालक सहित कब्जे में लेते हुए कोतवाली में खड़ा कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया उपजिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत गिट्टी लोड एक हाईवे ट्रक को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। इसके पास कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर मौजूद नहीं मिला। इसलिए हाइवा को कब्जे में लेते हुए खनिज विभाग को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...