मऊ, अगस्त 7 -- मऊ। नगर क्षेत्र के सहादतपुरा चित्रगुप्त मंदिर के पास बदहाल सम्पर्क मार्ग पर दो माह से अधिक समय से गिट्टी डालकर छोड़े जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना स्कूली बच्चों, बुजुर्गों को करना पड़ रहा है। समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग उठाई है। नगर क्षेत्र के अतिव्यस्त सहादतपुरा चित्रगुप्त मंदिर के पास का सम्पर्क मार्ग काफी दिनों से बदहाल हो गया था। बदहाल सम्पर्क को दुरुस्त कराने के लिए नगर पालिका की तरफ से कवायद शुरू की गई और गिट्टी तोड़कर सम्पर्क मार्ग के रास्ते में बिछाया गया, लेकिन दो माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी...