सोनभद्र, अगस्त 31 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक को खान सर्वेक्षक योगेश शुक्ला व टीएसआई विनोद यादव ने बिना कागजात के गिट्टी लदा पकड़ लिया। अवैध परिवहन करने के मामले में पुलिस ने चालक, वाहन स्वामी व अज्ञात क्रशर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। खनन सर्वेक्षक योगेश शुक्ला ने बताया कि वह पुलिस विभाग से टीएसआई विनोद यादव के साथ हिन्दुआरी के पास अवैध खनन व परिवहन की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक गिट्टी लेकर आई जिसकी जांच की गई तो चालक मनोज, निवासी नगांव, थाना पन्नूगंज कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सका। पूछताछ करने पर उसने बताया कि क्रशर प्लांट से बिना प्रपत्र की गिट्टी लेकर वह अक्सर आता है। इस मामले में पुलिस ने चालक, वाहन स्वामी व अज्ञात क्रशर स्वामी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच श...