प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज : उत्तर मध्य रेलवे ने सांस्कृतिक कोटे 2025-26 के तहत गिटार और कीबोर्ड वादकों के लिए भर्ती निकाली है। दो पदों पर वेतन मैट्रिक्स लेवल-2 (ग्रेड पे 1900) के अनुसार नियुक्ति होगी। ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर 2025 रात 11:59 बजे तक स्वीकार होंगे। आवेदक की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट (50% अंक) है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (50 अंक), प्रायोगिक प्रदर्शन (35 अंक) और पुरस्कार मूल्यांकन (15 अंक) शामिल होंगे। आवेदन आरआरसी प्रयागराज की वेबसाइट पर जमा होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...