नई दिल्ली, मई 27 -- - पेंशन योजना से जुड़ा मसौदा भी काफी हद तक तैयारा, जल्द लाया जाएगा कैबिनेट में - ई-कॉमर्स एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम कर रही कंपनियों ने मासिक आधार पर पेंशन में अंशदान करने पर दी सहमति नई दिल्ली। विशेष संवाददाता अस्थाई कर्मचारियों यानी गिग वर्कर्स को जल्द ही पेंशन और आयुष्मान योजना का लाभ मिलने जा रहा है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और ई-कॉमर्स एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों के बीच पेंशन से जुड़े अंशदान को लेकर सहमति बना गई है। कंपनियां कर्मचारियों की पेंशन में हर महीने अंशदान देंगी। उधर, आयुष्मान भारत योजना के तहत गिग वर्कर को जून के अंत तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। सूत्रों का कहना है कि पहले चरण में करीब 10 लाख गिग वर्कर को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। यह वह अस्थाई ...