प्रयागराज, मई 30 -- आजाद स्ट्रीट वेंडर वेलफेयर यूनियन व हाकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त श्रम राजेश मिश्र को ज्ञापन सौंपकर गिग वर्कर्स व स्ट्रीट वेंडर्स के लिए मूलभूत सुविधाएं देने की मांग उठाई। रवि शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता में पहुंचे सदस्यों ने स्ट्रीट वेंडरों, गिग वर्कर के लिए पीने के लिए स्वच्छ व ठंडे पानी, शौचालयों, दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक श्रमिकों को विश्राम, सभी मजदूरों के श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य सरकारी दस्तावेज बनवाने, दुर्घटना या आपदा की स्थिति में पीड़ित मजदूरों को त्वरित सरकारी मुआवजा देने की मांग रखी है। इस दौरान मुकेश सोनकर, डॉ. प्रमोद शुक्ला, लव सोनकर, मो. नसीम, मो. अनस, लव सोनकर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...