गुड़गांव, मई 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले में गिग और प्लेटफॉर्म वर्करों के लिए एक विशेष पंजीकरण अभियान शुरू हो गया है जो 30 मई तक जारी रहेगा। अभियान का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में कार्यरत गिग वर्करों को ई-श्रम पोर्टल से जोड़कर उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। एडिशनल लेबर कमिश्नर (एएलसी) कुशल कटारिया ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से ऐप-बेस्ड कैब ड्राइवरों, डिलीवरी कर्मियों, लॉजिस्टिक सेवा प्रदाताओं, स्वास्थ्य सेवा, घरेलू सेवा, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र से जुड़े वर्करों के लिए चलाया जा रहा है। पंजीकृत वर्कर को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दो लाख तक का दुर्घटना बीमा, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गतRs.पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं क...