जयपुर, अक्टूबर 30 -- तकनीकी दुनिया तेजी से बदल रही है। भारत के युवा भी इसके बदलाव का हिस्सा बन रहे हैं। इसी कड़ी में जयपुर में आईआईटी के छात्र ने कमाल का एआई मॉडल बनाया है। यह मॉडल गा सकता है, फुसफुसा सकता है और इमोशनल इंटेलिजेंस के साथ रिएक्ट भी कर सकता है। इस एआई का नाम है 'लूना एआई' मॉडल, जिसे 25 साल के स्पर्श अग्रवाल ने बनाया है। अग्रवाल ने इसे अपने स्टार्टअप 'पिक्सा एआई' के तहत पेश किया है। उन्होंने कहा कि लूना एआई आवाज (ऑडियो) को पाठ (टेक्स्ट) में बदलने के बजाय सीधे उसे मानव जैसी आवाज में बदलने के लिए प्रोसेस करता है। उन्होंने बताया कि इस मॉडल की प्रणाली उसे फुसफुसाने, स्वर को नियंत्रित करने और यहां तक कि गाने की भी अनुमति देती है। इसको सुनने में मशीन के बजाय काफी हद तक इंसानों जैसी फीलिंग आती है। अग्रवाल ने कहा, "मैंने लूना को बनान...