हरदोई, फरवरी 21 -- सांडी। रिश्तेदारी में जा रहे उन्नाव के दंपति का जेवर और नकदी भरा बैग ई-रिक्शे में छूट गया। इस पर पीड़ितों ने थाने पहुंचकर गुहार लगाई। पुलिस ने रिक्शा तलाश कर बैग बरामद कर दंपति को सौंप दिया। गुरुवार की सुबह उन्नाव के थाना बांगरमऊ के गंजमुरादाबाद के फत्तेपुर खालसा निवासी गुड्डी हरपालपुर थाने के गांव ककरा स्थित रिश्तेदारी में मांगलिक कार्यक्रम में आई थी। शुक्रवार की सुबह वह ककरा से ई-रिक्शा पर सवार होकर साण्डी तिराहा उतर गई। उनका जेवर और नकदी भरा बैग ई-रिक्शा में छूट गया। जानकारी पर ई-रिक्शा की तलाश की गई पर पता नहीं चलने पर थाने पर गुहार लगाई गई। नतीजन एसआई रिषीदेव तिवारी, कांस्टेबल विनोद यादव ने तिराहा पहुंचकर ई रिक्शा की खोजबीन की। पता चलने पर थाने पर दंपति को बैग सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...