पटना, सितम्बर 28 -- परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों के लिए एक नई पहल शुरू की है, जिसमें रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) में मोबाइल नंबर मुफ्त में अपडेट किया जा सकता है। यह सुविधा परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर मौजूद है। इससे वाहन मालिकों को पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, टैक्स, बीमा और चालान जैसी जरूरी जानकारी तुरंत उपलब्ध हो सकेगी। विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार मोबाइल नंबर आधार से लिंक होने पर चालान, बीमा, टैक्स और वाहन ट्रांसफर की जानकारी सीधे आपके फोन पर आ जाएगी। इससे गलत पते या नंबर की वजह से होने वाली परेशानियां भी खत्म हो जाएगी। वाहन मालिक परिवहन विभाग की वेबसाइट या नजदीकी डीटीओ ऑफिस में जाकर मुफ्त में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के बाद अपडेट योर मोबाइल नंबर ऑप्शन चुनना होगा। आरसी के लिए व...