गोरखपुर, सितम्बर 22 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के डुमरी खास में सोमवार की शाम दुर्गा प्रतिमा ले जाने के दौरान गाड़ी को पास देने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक युवक का सिर फट गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रतिमा ले जा रही गाड़ी को रोक दिया। पिपराइच थाना क्षेत्र के हेमधापुर गांव के लोग चौरीचौरा क्षेत्र से दुर्गा प्रतिमा लेकर लौट रहे थे। प्रतिमा के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीजे भी चल रहा था, जिस पर कुछ युवक नाच रहे थे। इसी दौरान डुमरी खास बसंत टोला का अरविंद कुमार अपनी पिकअप पर सीमेंट पाइप लादकर सोनबरसा बाजार की ओर जा रहा था। उसने गाड़ी पास करने के लिए आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन डीजे पर नाच रहे युवक पिकअप के सामने आ गए और विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान प्रतिमा ले जा रहे एक युवक ने पिकअप का शीशा त...