जमुई, जुलाई 31 -- झाझा । निज संवाददाता दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत रहता है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग का कार्य सघनतापूर्वक कराया जाता रहा है। विशेष अभियान के तहत 02.04.2025 को दानापुर-डीडीयू सेक्शन के लिए लाल गाड़ी टिकट चेकिंग स्पेशल पहली बार चलाया गया था। यह लाल गाड़ी दो डिब्बे के रूप मे स्पेशल टिकट जांच ट्रेन बनाई गयी है । 02 अप्रैल 2025 को शुरू किए गए इस सशक्त अभियान के माध्यम से 29 जुलाई 2025 तक की अवधि में 67 दिनो के जांच के दौरान लगभग 26000 ( छब्बीस हजार) बिना टिकट / अनियमित टिकट वाले यात्री पकड़े गये जिनसे पेनाल्टी के तौर पर लगभग 01 करोड़ रुपये से अधिक रेल राजस्व अर्जित किया गया...