किशनगंज, जनवरी 31 -- किशनगंज। संवाददाता सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिला परिवहन विभाग एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के कैल्टेक्स चौक पर एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला पदाधिकारी विशाल राज ने किया। मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साहा मौजूद थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने आम नागरिकों से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली अधिकतर मौतें केवल लापरवाही के कारण होती हैं। हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन रक्षक साधन हैं, जिनका उपयोग हर हाल में किया जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का...