बांदा, सितम्बर 2 -- बांदा। संवाददरता गिरवां थानाक्षेत्र के गांव खुरहंड निवासी अंकित सिंह ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट कराई है। अंकित के मुताबिक, रात करीब साढ़े 11 बजे साथी अभिषेक सिंह, गौरव त्रिपाठी और सुधांशु सिंह चौहान के साथ मेडिकल कालेज भाई हर्बन्द सिंह चंदेल से मिलने मेडिकल कालेज गया था। गेट नंबर दो के पास गाड़ी खड़ी करने को लेकर अमन मिश्रा, अनुराग मिश्रा, अजय कुमार व अमन चंदेल विवाद करने लगे। विवाद करते हुए गालीगलौज की। गाली देने से मना करने पर चारों एकराय होकर मारपीट करने लगे। गुहार लगाने पर साथी सुधांशु बीचबचाव को आया तो चारों ने उसे भी मारापीटा। शोर मचाने पर आसपास के लोग आए तो चारों जान से मारने की धमकी देते हुए अपने चार पहिया गाड़ी से भाग गए। पीड़ित ने चारों के विरुद्ध शहर कोतवाली में रिपोर्ट कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...