फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ शहर की सभी प्रमुख रोड व आसपास की सेक्टर की प्रमुख रोड तथा बाजारों में फरीदाबाद नगर निगम गाड़ी खड़ी करने व अतिक्रमण पर अकुंश लगाने को लेकर जल्द ही सफेद पट्टी लगाकर निशानदेही करेगा। इसके बाद वाहन चालक पट्टी के पीछे ही अपने वाहन को खड़ा कर सकेगा और सामान भी उससे पीछे ही रहेगा। जिसके लिए फरीदाबाद नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। फरीदाबाद नगर निगम बल्लबगढ़ अधिकारियों ने बताया कि गाड़ियां खड़ी करने को लेकर शहर में सभी प्रमुख रोड पर सफेद पट्टी लगाकर निशानदेही करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए निगम प्रशासन ने वार्ड संख्या 40 से लेकर 43, 45 और 46 में सफेद पट्टी 4 इंच 6 इंच की लगाई जाएगी। जिस पर करीब 36 लाख रुपए का खर्च आएगा। अधिकारियों की माने तो बल्लभगढ़ की सभी प्रमुख रोड पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर...