बलिया, अक्टूबर 13 -- बलिया। बांसडीह कोतवाली पुलिस ने करीब 20 दिन बाद दस नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ गाड़ी क्षतिग्रस्त करने और चोरी का केस दर्ज किया है। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजपुर निवासी श्रीभगवान वर्मा ने पुलिस को बताया है कि सहतवार मार्ग पर चिउड़ा मिल है जिसमें एसयूवी और ट्रैक्टर खड़ा था। आरोप लगाया कि 19 सितम्बर को मिल के अहाते में गांव के ही जितेंद्र, राधेश्याम, पंजाबी, संजय, संतोष, शारदानंद, राहुल, विशाल, हृदया वर्मा, दीपक व अन्य घुस गये। आरोपियों ने गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...