मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अगर गाड़ी के ट्रैफिक उल्लंघन के चालान का लिंक आ रहा है तो सावधान हो जाएं। जिले में बड़े पैमाने पर गाड़ी मालिकों को साइबर शातिर ट्रैफिक चालान का लिंक भेजकर फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। ठगी के शिकार झपहां के एक गाड़ी मालिक विक्की कुमार ने इसको लेकर बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई है। केस दर्ज होने के बाद बैंक अकाउंट के आधार पर पुलिस साइबर अपराधियों का सुहाग ढूंढ़ रही है। अहियापुर थाने के झपहां निवासी विक्की ने आवेदन में पुलिस को बताया कि बीते एक अगस्त को उनके मोबाइल पर ट्रैफिक चालान का मैसेज आया। इसमें चालान की राशि जमा करने के लिए लिंक दिया गया था। इसमें बताया गया था कि आपकी गाड़ी ने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया है। लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल पर ओटीपी आने लगे। इसके बाद मोबाइल हैक हो गया और सा...