बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव गफ्फारगढ़ी निवासी नौरंगी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुवार को उनका पुत्र करन (14वर्ष) गांव में अलाव पर ताप रहा था। इसी दौरान थार गाड़ी चालक गांव अमीनगर निवासी सचिन रावत ने गाड़ी करन के ऊपर चढ़ा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। करन की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...